फर्रुखाबाद: पुलिस के द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ आपरेशन के बाद भी अपराध पर कोई लगाम ना लगने और पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर व मुठभेड़ दिखाकर अपनी पीठ ठोकने पर प्रभारी मंत्री ने अपनी सफाई पेश की| उन्होंने कहा कि पुलिस को फर्जी एनकाउंटर की खुली छुट सरकार ने नही दी है|
जिले में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने आये प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि पुलिस को अपराधियों को पकड़ने के दौरान यदि पुलिस पर फायरिंग होती है तो पुलिस फायरिंग करेगी| जो हार्ड कोर अपराधी है उनका एनकाउंटर भी पुलिस करेगी| मेरापुर के ध्रुव बहेलिया के साथ पुलिस की दिखायी गयी फर्जी मुठभेड़ पर प्रभारी मंत्री ने कहा की उसके पैर में पुलिस ने गोली मारी पुलिस चाहती तो उसको जान से भी मार सकती थी| पुलिस अब उससे पूछतांछ कर रही है| उसने कई बड़ी वारदाते की है|
उन्होंने कहा की पुलिस को सरकार ने फर्जी मुठभेड़ दिखा एनकाउंटर करने की खुली छुट नही दी है| केबल कानून खराब करने वाले पर पुलिस कार्यवाही करे|