फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री के दौरे से भयभीत कोतवाली प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करना तक बंद कर दिया है|
पड़ोसी जिला हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम कनत्थूखेडा निवासी स्वर्गीय अजीत कुमार की पत्नी सोनी देवी आज पति की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में डटी रही सोनी ने इंस्पेक्टर को रिपोर्ट की तहरीर देकर आरोप लगाया कि गाँव के रामनरेश, मनोज कुमार, आमोद कुमार आदि ने ही जमीन जायदाद की रंजिश में पति की ह्त्या कर उनके शव को टावर पर लटका कर आत्महत्या दर्शा दिया|
मालूम हो कि अजीत का शव 3 दिन पूर्व ग्राम नौगवां GTL के टावर पर लटका मिला था| वह वहां गार्ड की नौकरी करता था| इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने यह कहकर महिला को टरका दिया कि परसों आना तभी रिपोर्ट दर्ज करेंगें कल मुख्यमंत्री आ रही है|
मुख्यमंत्री के आगमन के कारण कोतवाली के भवन के रंग रोशन में इंस्पेक्टर के हजारों रुपये जेब से खर्च हो गए है| इंस्पेक्टर लंबित मुकदमों को ख़त्म कराने रिकार्ड को दुरुस्त कराने के कारण बेहद परेशान है पुलिस वालों पर ही झल्ला जाना गाली गलौज करना आम बात हो गई है
लावारिस ट्रैक्टर मिला, लिखा-पढी नहीं
फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस को बीती रात एक लावारिस ट्रैक्टर मिला| मुख्यमंत्री के दौरे के कारण ट्रैक्टर का दाखिला नहीं किया गया|
आज चौकी इंचार्ज एसके भारद्वाज ने स्वीकार किया कि बिना नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर बीती रात १ बजे लावारिस मिला है| कल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निबट जाने के बाद परसों ट्रैक्टर का दाखिला किया जाएगा|