फर्रुखाबाद:(राजेपुर) शौच के लिये गये मजदूर को हाई-वे पर अज्ञात सफारी ने कुचल दिया |जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी |परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया| तकरीबन तीन घंटे जाम के बाद एसडीएम अमृतपुर के समझाने पर जाम खुल सका|
थाना क्षेत्र के ग्राम तेराखास निवासी 18 वर्षीय युवक दुर्गेश पुत्र फकीरे लाल गढिया निवासी रामकिशोर के घर मजदूरी करने आया था| सुबह 9:30 बजे वह शौच करने के लिये हाई-वे की तरफ गया तभी उसको फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही अज्ञात सफारी ने टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पंहुचे| उन्होंने साइकिले सड़क पर खड़ी करके जाम लगा दिया| घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गये और मुआवजे की मांग की| \जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम अमृतपुर रमेश यादव, सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा,थानाध्यक्ष अंगद सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया| लेकिन वह किसी भी कीमत पर मुआवजा लिये बिना जाम खोलने को तैयार नही थे| तकरीबन हाई-वे पर तीन घंटे तक जाम की स्थित बनी रही|
जिसके एसडीएम ने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया और पुलिस ने दबाब बनाकर जाम खुला दिया| पुलिस ने शव को टैम्पो से लादकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| जाम तकरीबन तीन किलोमीटर लम्बा लग गया|