देखता हूं शीलू को कौन हाथ लगाता है : राहुल गांधी

Uncategorized

बांदा|| उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित बांदा रेप केस अब राजनैतिक जामे में बदल गया है, इस केस सबसे रोंमांचक मोड़ तब आया है जब कांग्रेस महा सचिव राहुल गांधी ने बांदा पहुंच कर पीड़ित शीलू से मुलाकात कर ली है और उसे भरोसा दिलाया है कि तुम्हारा बाल भी बांका नहीं हो सकता है। राहुल ने शीलू से कहा है कि अब तुम्हें कोई हाथ नहीं लगा पाएगा ।

आज अचानक बांदा पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ ही देर बाद समय से बातचीत में पीड़िता शीलू ने बताया कि राहुल गांधी की उनसे क़रीब 20 मिनट लंबी बातचीत हुई। उन्होंने इस बातचीत के दौरान राहुल से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।

मालूम हो कि शीलू वह दलित महिला है जिसके साथ बलात्कार के आरोप में स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी और दो अन्य लोगों पर मुक़दमा चल रहा है। नरेश द्विवेदी फिलहाल जेल में हैं, उसके समर्थन में उसकी पत्नी ने कहा है कि शीलू झूठ बोल रही है क्योंकि उसका पति किसी से शारीरिक संबंध बनाने लायक नहीं है।

गौरतलब है कि शीलू ने पहले भी कहा था कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। शीलू के मुताबिक उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि अगर किसी मंत्री या बड़े राजनीतिक व्यक्ति की बेटी के साथ ऐसा होता तो भी क्य़ा सरकार का रवैया यही होता।

शीलू ने राहुल से कहा कि मेरे रहने की व्यवस्था की जाए, मेरे पिता और परिवार की मदद की जाए। मेरे मामले में दोषी लोगों के खिलाफ पुलिस छानबीन करे, गिरफ्तारियां हों, मेरे बयान बदलवाने की कोशिशों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शीलू ने कांग्रेस महासचिव से पिस्तौल का लाइसेंस दिलाए जाने की भी मांग रखी। राहुल ने शीलू से कहा है कि अब तुम्हें कोई हाथ नहीं लगा पाएगा।