फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में महिला अस्पताल में आ रही लगातार लापरवाही की शिकायतों को देखते हुये सीएमओ ने महिला अस्पताल पंहुचकर सभी चिकित्सको की बैठक कर सख्त निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि मरीज के उपचार में लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी|
सीएमओ डॉ० उमाकान्त पाण्डेय ने महिला अस्पताल के प्रशासनिक- प्राइवेट वार्ड में महिला अस्पताल के सीएमएस के कार्यालय में बैठक की| जिसमे उन्होंने महिला चिकित्सको को सख्त निर्देश दिये| उन्होंने कहा की रात में आपात कालीन डियूटी के दौरान चिकित्सक तब तक डियूटी नही छोड़ेगा जब तक दूसरा डाक्टर डियूटी पर ना आ जाये| इसके साथ ही साथ आयी हुई प्रसूता के साथ तत्काल उपचार व बैड की व्यवस्था की जाये|
सीएमओ ने जेएनआई से विशेष बातचीत में कहा कि सभी महिला चिकित्सको को सुबह आठ बजे से ओपीडी में तैनात रहने के निर्देश दिये है| इसके साथ ही साथ महिला चिकित्सक अपना ठीक से रोस्टर बना ले| डॉ० कृष्णा बोस, डॉ० अर्चना कटारिया, डॉ० नमिता दास, डॉ० सपना, डॉ० स्वेता तिवारी आदि रही|