फर्रुखाबाद:शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम पहुंचे युवाचार्य ज्ञानानंद तीर्थ ने गंगा सफाई को लेकर काफी चिंता व्यक्त की| उन्होंने कहा सरकार यदि गंगा सफाई के लिए चिंतित है तो उनके मंत्रियों को विभागों के साथ ही साथ समय-समय पर गंगा के तटों का भी निरीक्षण करते रहना चाहिए|
युवाचार्य ज्ञानानंद तीर्थ ने कहा कि गंगा सफाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार चिंतित है| सरकार का करोंडो रुपया इसकी सफाई में खर्च हो रहा है| लेकिन गंगा जबतक गंगोत्री से गंगासागर तक साफ नही होगी तब तक कोई हल नही निकलेगा| उन्होंने कहा की गंगा को गंदा करने में आम आदमी की भी अहम भूमिका है| गंगा का जल बस्तियों में आने के बाद ही गंदा हो जाता है| लोग खुद अपने घर का नाला गंगा में प्रवाहित कर रहे है|
उन्होंने कहा कि यदि सरकार गंगा को साफ करना चाहती है तो वह अपने मंत्रियों को निर्देश दे की वह विभागों के साथ ही साथ जंहा जाये वंहा के गंगा के तटों का दौरा भी करे | जिससे गंगा के तट साफ हो जायेंगे| उन्होंने यह भी कहा कि मेला रामनगरिया के बाद श्रधालुओं के द्वारा गंगा के तटों पर छोड़ी गयी गंदगी को सफाई ठेकेदार साफ करे| इसके साथ ही साथ मल आदि पर कैमिकल डालकर या भूमि में दबाकर नष्ट करे| ताकि उससे बीमारी जन्म ना ले| उन्होंने कहा की पीएम मोदी का सफाई अभियान सराहनीय है| लेकिन उसका सहयोग सभी को करना चाहिए|