फर्रुखाबाद: बीती रात से अचानक मौसम में आये बदलाव और बारिश के कारण लोहिया अस्पताल में मरीजों की संख्या घटकर आधी रह गई| जिससे जहां डॉक्टरों ने सुकून महसूस किया तो वहीं मरीज घरों से निकलने में मजबूर रहे|
डॉ० राम मनोहर लोहिया अस्पताल आवास विकास में जिले से ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में मरीज अपना उपचार कराने के लिए आते हैं| यह संख्या प्रतिदिन 1200 से लेकर 1500 सौ मरीजों के बीच रहती है| लेकिन बीती रविवार की रात अचानक बारिश और ओलावृष्टि के चलते लोहिया अस्पताल में मरीजों की संख्या घटकर आदि से भी कम रह गई| सोमवार को लगभग 700 मरीज ही अपना उपचार कराने पहुंचे| पर्चा काउंटर से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 12 सौ से लेकर 15 सौ मरीज अपना उपचार कराने प्रतिदिन आते हैं|