नाबालिक को थाने लाने पर महिला का हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मारपीट की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष के साथ महिला के नाबालिक पुत्र को भी थाने ले आने से खफा होकर महिला ने थाने में जमकर हंगामा किया| पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम खंडौली निवासी लता पत्नी श्याम बाबू ने पुलिस को बताया कि गांव के ही सुरेश पुत्र बलवंत उसके घर के ऊपर छप्पर से बिजली की केबल निकाल रहे थे| जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज व मारपीट करने लगे| उसे व उसकी पुत्री को आरोपी ने जमकर पीट दिया| जिससे उसकी पुत्री को काफी चोट भी आयी| आरोपियों ने मां बेटी को जान से मारने की धमकी दी| 7 फरवरी को महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी| शिकायत मिलने पर शुक्रवार को थाने के दरोगा मौके पर पहुंचे और आरोपी व महिला के 14 वर्षीय नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ कर थाने में बिठा लिया| नाबालिग नाबालिक पुत्र को पुलिस द्वारा थाने में बैठा लिए जाने से खफा महिला ने थाने में जमकर हंगामा किया बाद में जैसे तैसे मामला शांत किया गया| थानाध्यक्ष ने बताया की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|