फर्रुखाबाद: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगो को प्रमाणपत्र देने के शिविर में हंगामा हो गया| काफी मसक्कत बाद सभी को शांत किया गया| कुल 80 को ही दिव्यांग प्रमाणपत्र मिल सके|
लोहिया अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए लगे शिविर सांसद मुकेश राजपूत की पहल पर लगाया गया था| योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर की ओर से शुक्रवार को लगे शिविर में दूर-दराज से दिव्यांग अपना प्रमाणपत्र लेने पंहुचे| जंहा अस्पताल के ओपीडी में एक कक्ष में पंजीकरण की व्यवस्था की गयी थी | दिव्यांगो के परीक्षण के लिये डॉ० अजय कुमार व डॉ० वीके दुबे तैनात थे| अस्पताल के बाहर लगे टेंट में भी दिव्यांगों के अस्थाई पंजीकरण होने के बाद आनलाइन पंजीकरण किया गया।दोपहर बाद तक भी कुछ दिव्यांगों के पंजीकरण नहीं हो पाए तो इन लोगों ने पक्षपात का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया। कई दिव्यांग पंजीकरण के लिये भटके|