फर्रुखाबाद: भूतपूर्व सैनिक रैली में पंहुचे मेजर जनरल विनोद शर्मा ने कहा कि पूर्व सैनिक समाज हित के लिए अच्छे कार्य करें। क्योंकि पूर्व सैनिक सक्रिय सेवा को छोड़ने के बाद भी अपने साथ अनुशासन और सामूहिक कार्यक्षमता फिर भी रखते है| जिससे समाज को एक नही दिशा मिल सके| वीर नारियों से उन्होंने कहा कि उनके नुकसान को भरा नही जा सकता लेकिन सेना और सिविल प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा| रैली में नायक रनबीर सिंह, सिपाही राजवीर सिंह, हरिनाम सिंह, सूबेदार सियाराम, सूबेदार मेजर बीरवहादुर को सम्मानित किया गया।
राजपूत रेजीमेंट सेंटर में भूतपूर्व सैनिक रैली का बुधवार को आयोजन किया गया| जिसमे पूर्व सैनिक व वीर नारियां बड़ी संख्या में शामिल हुई| मेजर जनरल विनोद शर्मा, ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा, एडीएम गुलाब चंद्र सहित कई अन्य अधिकारी उनसे मुखातिब हुये| पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। जादातर समस्या प्रशासन की थी| लाइसेंस नवीनीकरण, खेतों पर कब्जे और मेड़बंदी आदि की थी।जिन्हें जल्द सुलझाने के भरोसे के साथ ही अपना मोबाइल नम्बर भी दिया|
रैली में नायक रनबीर सिंह, सिपाही राजवीर सिंह, हरिनाम सिंह, सूबेदार सियाराम, सूबेदार मेजर बीरवहादुर को स्कूटर देकर सम्मानित किया गया। रैली में स्टेट बैंक आफ इंडिया ने चार स्कूटर का खर्चा उठाया। एक स्कूटर को आर्मी फंड से खरीदा गया। दो स्पोर्ट्स मैन आनरेरी कैप्टन राम सिंह एवं द्रगपाल सिंह को वस्त्र भेंट किए गए। महिलाओं को साड़ियां दी गईं। डाक्टर नरेंद्र पांडेय और डाक्टर निशात अंजुम और सैन्य अस्पताल के मेजर राखी, आगरा से आई नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर मनीषा शिवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ मेजर आशुतोष, स्त्री रोग विशेषज्ञ ले.कर्नल अंबर ने परीक्षण कर दवाइयां दीं।