फर्रुखाबाद: पूर्व में घोषित ओवरब्रिज का निर्माण ना होने से खफा अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन के द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया| हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जनप्रतिनिधियों की आंखें खोलने का प्रयास किया गया है|
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के द्वारा नगर की देवरामपुर क्रॉसिंग पर पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया| जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व में ही वर्ष 2015-2016 के रेल बजट के दौरान देवरामपुर क्रॉसिंग संख्या 154 और भोलेपुर क्रॉसिंग संख्या 148 ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी मिल गई थी| उसके बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है| केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हैं वही सूबे की कुर्सी पर भी बीजेपी का ही कब्जा है इसके बाद भी घोषणा हुए महीनों का समय बीत गया लेकिन अभी भी आम जनता को क्रॉसिंग पर घंटों जाम के झाम में फंसे रहना होता है|
उन्होंने बताया कि इसके बाद वह भोलेपुर में भी हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और इसका पूरी रिपोर्ट पीएम मोदी को भेजी जाएगी| इस दौरान पंकज प्रकाश,नरसिंह आकाश,अश्वनी कुमार अतुल गुप्ता,विशाल कटियार,रमन कटियार,गजेंद्र चौहान आदि लोग रहे|