फ़र्रुख़ाबाद:कानपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने उनकी कई संगीन धाराओं में गिरफ्तारी की थी| जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा|
बीते 23 जनवरी 2018 को जनपद कानपुर नगर में आम आदमी पार्टी यूथ विंग के पदाधिकारियों ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया था| आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया की तभी पुलिस प्रशासन ने आप के 10 पदाधिकारियों पर 6 गंभीर धाराएं 147,148,332,353 सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तारी की| आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी किसी विभाग में कोई नियुक्ति नहीं की गई| युवा डिग्री प्राप्त करके बेरोजगार हैं और अपना भविष्य चिंता में देख रहा हैं उन्होंने मांग की है कि आप पदाधिकारियों को जल्द रिहा किया जाए|