फर्रुखाबाद:समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डॉ० राममनोहर लोहिया के परम अनुयायी और छोटे लोहिया के नाम से विख्यात समाजवादी जनेश्वर मिश्र को उनकी पुण्यतिथि पर सपा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा कार्यालय आवास विकास में छोटे लोहिया की पुन्यतिथि पर कहा गया कि जनेश्वर मिश्र ने अपने जीवन में गरीबों, किसानों, नौजवानों और आमजन के लिए संघर्ष किया और वर्तमान में समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र के सपनों को साकार कर रही है। समाजवादी इच्छा शक्ति, संघर्ष और साहस की बदौलत ही आगे बढ़ने का काम करते हैं।जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी, पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र ने कमजोर वर्ग के हितों से जुड़े मुद्दों को हमेशा संसद में उठाया।
महेन्द्र सिंह कटियार ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से लोकप्रिय जनेश्वर मिश्र ने की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था, वे हमेशा समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखते थे, समाजवादी सरकार ने उनकी स्मृति में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क बनाने का काम किया है। जिला महासचिव मंदीप यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र प्रखर समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर ही स्वस्थ राजनीति की जा सकती है। जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, तोषित प्रीत, रामानंद प्रजापति, रजत क्रन्तिकारी ने भी अपने विचार रखे|