फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला)बिजली बिल जमा ना होने से जिले में लगे लगभग 40 मोबाइल टावरों के बिजली कनेक्शन काट दिये जाने से विभिन्य मोबाइल कम्पनियों के नेटवर्क पर खासा असर पड़ा है| जिससे अक्सर टावर बंद होने से मोबाइल सिग्नल गायब होने की शिकायत आ रही है|
जिले में इंडस कम्पनी के मोबाइल टावरों से वोडाफोन, आइडिया, एयर टेल व जियो का बीटीएस लगा है| जिसमे जियो का सर्वाधिक लोड है| मोबाइल टावरो का बिजली बिल जमा ना होने पर लाखो में पंहुच गया| जिसके बाद बिजली बिभाग ने कमालगंज के दुर्गापुर, श्रंगीरामपुर, शमसाबाद, महलई, भटसा, फतेहगढ़,शहर के बजरिया,बैंक ऑफ बडौदा के निकट,कोटापर्चा,अमानाबाद, याकूतगंज, सितौली सहित लगभग 40 टावरों के कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिये| मोबाइल टावरों के कनेक्शन कटने से कम्पनी पर्याप्त डीजल टावर के लिये नही देती| जिससे टावर को पूरे दिन लगातर चलाना मुश्किल हो रहा है| जिसके चलते टावर संचालक पूरे दिन चला नही पा रहे है| बीच-बीच में नेटवर्क बाधित करना पड़ रहा है|
मोबाइल टावर के टेक्नीशियन आमोद शुक्ला ने जेएनआई को बताया कि बिजली विभाग का लाखो बकाया हो जाने के कारण कनेक्शन काट दिये गये है| आलाधिकारी पूरी तरह से बिजली बिल जमा करने के प्रयास में है| लेकिन बिजली विभाग के कागजात पूरे ना हो पाने के कारण शुल्क जमा नही हो प् रहा है|