फर्रूखाबाद: कांग्रेस विधान मंडल के नेता कुशीनगर के विधायक अजय कुमार लल्लू ने तीन दिवसीय टीम के साथ फर्रूखाबाद सातनपुर आलू मंडी पहुंचकर आलू व्यापारी व आलू किसानों की समस्यायें सुनीं।
सातनपुर मंडी में विधायक अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि एक लाख कुंतल आलू ४८७ रूपये की दर से खरीदेंगे और किसानों को राहत पहुुंचायेंगे पर ऐसा कुछ न करते हुए खानापूर्ति की और मात्र 13 प्रतिशत ही आलू खरीदा गया। उन्होंने यह भी बयान दिया था कि भारत सरकार के सामने प्रस्ताव रखेंगे, दो लाख कुंतल आलू 600रूपये कुंतल से खरीदेंगे। वह भी हवा-हवाई दिख रहा है। कांग्रेस किसानों के प्रति गंभीर है। किसानों की आलू से रोजी रोटी व बेटी से संबन्ध हैं। बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आलू की पैदावार फर्रूखाबाद, कन्नौज, एटा, इटावा, मैनपुरी में होती है।
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री का इन जिलों पर बिल्कुल ध्यान नहीं है। डेढ़ हजार करोड़ रूपया अदानी व अंबानी का माफ कर दिया, लेकिन आलू किसानों के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने अपने प्रथम दिवस पर चौकी महमदपुर जाकर आलू उन्नतिशील किसान नारद कश्यप से मिले। उन्होंने वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी सरकार से मांग की है कि आलू उत्पादन के लिए कार्य योजना बनाना चाहिये। कांग्रेस सरकार अगर आयी, तो फर्रूखाबाद में आलू उद्योग संबन्धित फैक्ट्री लगेगी, यह हमारा वादा है। हम भाजपा की तरह लोभ-लुभाने वादे नहीं करते हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन, प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र यादव, भाजपा नेता व आलू आढ़ती सतीश वर्मा, शुभम तिवारी, राकेश सागर, अनुपमा शर्मा, अरूण अग्निहोत्री, राजेन्द्र नरायन मिश्रा, वसीमुज्जमा खां, रिंकू वर्मा, इमरान अंसारी, ओमप्रकाश, बंटी गुप्ता आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।