फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के आदेश पर आगामी 10 जनवरी तक विधालयों का अवकाश होने के बाद भी सेंट् लारेन्स स्कूल बीएसए को चलता मिला| बीएसए ने विधालय बंद कराकर प्रधानाचार्य को चेतावनी देकर छोड़ा|
बीएसए अनिल कुमार को सूचना मिली की श्याम नगर स्थित सेंट लारेन्स पब्लिक स्कूल में अवकाश होने के बाद भी पढाई हो रही है| जिसके बाद बीएसए मौके पर आ गये| उन्हें 1 से 8 कक्षा के बच्चे पढने मिले| जिसे देख बीएसए का पारा चढ़ गया| उन्होंने प्रधानाचार्य की क्लास लगा दी| प्रधानाचार्य ने बीएसए को बताया कि उन्हें आदेश देर रात मिल पाया| जिससे वह आदेश बच्चो के परिजनों को एसएमएस नही कर सके| बीएसए ने तत्काल छुट्टी करा दी| इसके साथ ही साथ कई स्कूल खुले देखे गये|
बीएसए ने जेएनआई को बताया कि वह निरीक्षण को गये थे| विधालय खुला था| जिसके बाद चेतवानी देकर विधालय बंद कराया गया|