फर्रुखाबाद: सदर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नगर तकरीबन दो दर्जन अस्पतालों की शिकायत की गयी है| उनके ऊपर 7 प्रमुख अनिमिताओं को दर किनार करने की शिकायत की गयी| जिसके दो दर्जन अस्पतालों में एमबीबीएस चिकित्सको का ना होना है| एडीएम ने शिकायत की जाँच सीएमओ से करने के आदेश किये है |
फतेहगढ़ के बजाजा निवासी सुनील गाँधी ने लिखित शिकायत कर कहा है की कुलबंती अस्पताल, श्रीराम हास्पिटल मसेनी, कृष्णा व श्रीकृष्णा हास्पिटल मसेनी, साई हास्पिटल, लाइफ लाइन हास्पिटल बाग़ लकूला, सत्यम हास्पिटल बढपुर, दामिनी हास्पिटल, आकाश गंगा हास्पिटल आवास विकास, संगम हास्पिटल ठंडी सड़क, कुलदीप हॉस्पिटल सेन्ट्रल जेल चौराहा बेबर रोड सहित दो दर्जन अस्पतालों में गम्भीर अनियमितताएं मिल रही है|
शिकायत में कहा गया है कि शिकायत में दिये गये दो दर्जन अस्पतालों में कोई एमबीबीएस चिकित्सक नही है| मरीज से लेंन-देंन की रसीद नही दी जाती, अस्पतालों में कोई मेडिकल नही है और न ही दवा बेचने का कोई रिकार्ड है| नर्सिंग होम संचालको को साफ़-सफाई का कोई ध्यान नही होने के कारण मरीजो को और अधिक बीमार कर रहे है| शिकायत में कहा गया है कि सीएमएस, सीएमओ, आयकर, सम्पत्ति कर,बिक्री कर की मिली भगत के चलते सभी का धंधा फल-फूल रहा है|