फर्रुखाबाद, 03 फरवरी: ३१ दिसंबर को ही सभी अंबेडकर ग्रामों को स्न्त्रिप्त कर दिए जाने की रिपोर्ट भेज चुके प्रशासन के सामने अंबेडकर ग्रामों के अधूरे पड़े कार्य मुंह बाये खड़े हैं|
गुरूवार को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक सहाबुद्दीन के दौरे में भी यही स्थित सामने आयी| अंबेडकर ग्राम महमदपुर अमलैया के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गाँव में सीसी रोड के किनारे नाली ही नहीं बनी हैं| खराब पड़े हैण्ड पम्प का कार्य चल रहा है| एक ग्रामीण मिट्ठूलाल ने उसकी निजी आराजी में से लोगों को पट्टे कर दिए जाने की भी शिकायत है|
बहोरन टप्पा हवेली व महमदपुर अमलैया में विधुत पोल लगाने के कारण जगह-जगह सीसी रोड व नाली टूटी पड़ी है|
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अंबेडकर ग्रामों की कमियाँ दूर कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं|