उधार की फुलबारी से आईजी का स्वागत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: पुलिस जिस तरह से अपने बड़े अफसर को खुश करने के लिये लाख जतन करती है उसी तरह से यदि पीड़ित व फरियादी को न्याय देने व दिलाने के लिये प्रयास करे तो समाज ने पुलिस की छबि कुछ और ही हो| शुक्रवार को आईजी के दौरे के दौरान उधार की फुलबारी लगाकर सब कुछ हराभरा दिखाने का प्रयास किया गया|

आईजी कानपुर जोंन आलोक कुमार ने शुक्रवार को थाना मऊदरवाजा का निरीक्षण किया| जिसमे उनके आने से एक दिन पूर्व पुलिस ने बीजेपी नेत्री मिथलेश अग्रवाल के सीपीबीएन विधालय से उधार के फुलबारी लगे हुये गमले मंगा लिये| जिसे थाना परिसर में जगह-जगह रखा गया| सुबह लगभग 9:30 बजे आईजी ने थाने का निरीक्षण किया|

जिसके बाद वह लगभग 35 मिनट तक थाने में रहे और फिर निर्देश देकर चले गये| उनके जाने के बाद उधार के गमलों को मैजिक में लादकर पुन: विधालय भेज दिया गया|