फर्रुखाबाद:(कमालगंज) गेंहू की काला बाजारी करने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने पूर्व प्रधान व गृह स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर निवासी जफरुद्दीन के घर बीते 25 दिसम्बर की शाम थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने फ़ोर्स के साथ मौके पर जाकर 114 बोरे गेंहू बरामद कर लिया था| बीते दिन अधिकारीयों ने गेंहू कोटेदार साबिर खां के सुपुर्द कर दिया था| पूर्ति निरीक्षक संतोष वर्मा ने एसडीएम सदर अजीत सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी अमीर खां को जाँच रिपोर्ट सौपी दी|
वही पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान नफीस व गृहस्वामी जफरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| थानाध्यक्षप्रदीप कुमार का कहना है मुकदमा दर्ज हो गया है| कि जाँच की जा रही है|