फर्रुखाबाद:(राजेपुर)काफी लम्बे समय से बिना कागजात और लाइसेंस के चल रहे मेडिकल एस्टोर संचालक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है|
सहायक आयुक्त औषधि को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के निविया चौराहे के निकट बीते काफी समय से बिना लाइसेंस के निविया निवासी उपदेश कुमार पुत्र सतीश चन्द्र मेडिकल चला रहे है| सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त मेडिसिन कानपुर के नेतृत्व मे औषधि निरीक्षक कानपुर अरविंद कुमार गुप्ता ,औषधि निरीक्षक औरैया सुनील कुमार रावत, औषधि निरीक्षक फर्रुखाबाद अनिल कुमार तथा थानाध्यक्ष राजेपुर ने छापेमारी की|
स्वास्थ्य टीम ने दूकान की सभी दवायें एकत्र कर थाने ले गयी| जंहा कई घंटे की मसक्कत के बाद दवाइयो की सूची तैयार हुई| थाने में अबैध मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दी गयी| पकड़ी गयी दवा की कीमत लगभग 70 हजार बतायी जा रही है| इसके बाद औषधि आयुक्त ने बताया निविया चौराहे पर उपदेश कुमार विना लाइसेंस के दवाइयो की बिक्री करते पकड़े गए है दवा की अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए है सूची बनाने के बाद इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है|