फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को बिजली की बढ़ी दर के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौप दिया | संगठन ने मांग कर कहा की यदि बिजली दर कम न हुई तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा| 13 दिसंबर को किसानों की महापंचायत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की जाएगी।
संगठन के जिलाध्यक्ष रामबहादुर के नेतृत्व में कस्बा के गंगा रोड स्थित जिला महासचिव संजय गंगवार के प्रतिष्ठान पर किसान एकत्रित हुये| किसान नेताओ ने कस्बा स्थित नवीन मंडी समिति धर्म कांटा पर रोशनी, पेयजल की व्यवस्था व नई दुकानें बनवाने की मांग की। इसके साथ ही साथ कायमगंज व रूपापुर चीनी मिल द्वारा अड्डी न बनवाकर गन्ना लोडिंग के 80 रुपये अतिरिक्त लेने व गन्ने पर प्रति कुंतल पांच किलो अधिक तौल पर रोक लगाने की मांग की।
किसान नेताओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ाया गया 150 फीसद बिजली बिल सरकार वापस ले या किसानों के कनेक्शन वापस किए जाएं। बिजली बिल की बढ़ी दरों के विरोध में नारेबाजी की गई। इसके बाद सभी किसान जुलूस के रूप में थाने पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौपा| हुकुम यादव, राममोहन दीक्षित,राजेंद्र प्रसाद,प्रेमचंद्र,के अलावा कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।