फर्रुखाबाद: राज्य में दूसरे चरण के निकाय चुनाव के मतदान के लिए प्रचार का शोर शुक्रवार शाम पांच बजे से थम गया। दूसरे चरण के लिये 26 नवंबर को मतदान होना है।
26 नवंबर के मतदान के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयुक्त (स्थानीय निकाय एवं पंचायत) एसके अग्रवाल दूसरे चरण के मतदान वाले 25 जिलों के डीएम और एसपी-एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वही 25 नवंबर को सभी पोलिंग पार्टियां मतदान वाले स्थान पर पहुंच कर डीएम के जरिए राज्य निर्वाचन आयुक्त को इस बात की रिपोर्ट करेंगी कि मतदान स्थल पर मतदान संबंधी सभी जरूरी सुविधाएं हैं या नहीं। इसके साथ ही सुरक्षा बल भी अपनी तैनाती स्थल पर एक दिन पहले ही पहुंच जाएंगे।