फर्रुखाबाद: सूबे के सीएम योगी आदित्य नाथ के जनपद में कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और बीजेपी प्रत्याशियों में तेजी आ गयी है| प्रत्याशी जंहा भीड़ जुटाने के लिये जोर लगा रहे है| वही प्रशासनिक अफसर सीएम के कार्यक्रम को लेकर पसीना बहाने में लगे है| सोमबार को सीएम के मंच व हैलीपैड का कार्य भी शुरू हो गया|
नगर निकाय चुनाव को लेकर सूबे के सीएम और बीजेपी पूरा जोर लगा रही है| 23 नबम्वर को योगी आदित्यनाथ जनपद के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में एक चुनाव जनसभा को सम्बोधित करेगे| जिसके लिये तैयारी तेज कर दी गयी है| पालिका के टेंकरों से पानी का छिडकाव किया जा रहा है| वही हैलीपैड व मंच के निर्माण का कार्य भी सोमवार को शुरू हो गया| मौके पर कार्यकर रहे ठेकेदार की माने तो सीएम के हेलीकाप्टर उतरने के लिये 26 वाई 26 का हैलीपैड बनाया जा रहा है|
वही मंच भी निर्माण किया जा रहा है| सूत्रों की माने तो कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गयी है| मैदान में लगा गर्म कपड़ो का बाजार प्रशासन जंहा एक तरफ कार्यक्रम को शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने का पूरा प्रयास कर रहा है वही बीजेपी प्रत्याशी कार्यक्रम में भीड़ जुटाकर इसका लाभ लेने की पूरी तैयारी आकर रहे है| अब देखना यह है की सीएम के कार्यक्रम से जिले की निकाय चुनाव की सियासत किस तरह बदलती है|