फर्रुखाबाद:(कंपिल) नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी मोनिका रानी थाने में पंहुची| जंहा उन्होंने कहा निकाय चुनाव के प्रत्याशियों से कहा की यदि कोई गुंडागर्दी बर्दास्त नही की जायेगी| लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही होगी |
मोनिका रानी ने कहा कि कहा की गुंडई करने वाले लोगो की लिस्ट तैयार की जाये| इसके साथ ही साथ उन्होंने थाने में बुलाये प्रत्याशियों से कहा की सभी आचार संहिता का पालन करें। कई प्रत्याशियों ने शिकायत कर कहा की सपा प्रत्याशी उदयपाल सिंह यादव खाने का होटल चलवा रहे है व रुपये बाट रहे है इस पर डीएम भड़क गयी| डीएम के निर्देश पर पुलिस ने खाना बनाने की शिकायत पर 3 लोगो को हिरासत में लिया।इसके साथ ही डीएम ने नगर पंचायत कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय कंपिल, केएसआर इंटर कॉलेज पर बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये की बूथ से 200 मीटर से दूर ही प्रत्याशी अपना बस्ता लग सकते है|
इस दौरान एसपी मृगेंद्र सिंह एसडीएम कायमगंज,सीओ कायमगंज व रीतेश यादव,राबेज खां उर्फ बंटी, विवेक शुक्ला, काशिम अली शाह, कल्लू यादव, राजकुमार राजपूत आदि लोग मौजूद रहे