फर्रुखाबाद: विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत बिहार में राशन कोटे को अफसरों व प्रधान द्वारा धांधली करने फर्जी कोटा जारी करने का आरोप लगा है| जिसकी शिकायत एडीएम से की गयी| एडीएम ने जाँच कर कार्यावाही का भरोसा दिया है|
ग्रामीणों ने एडीएम से की गयी शिकायत में कहा है कि उनके गाँव में राशन की दुकान बीते काफी समय से रिक्त थी| उन्होंने आरोप लगाया की बीडीओ रामजी जयसवाल के फर्जी तरीके से विरोधी के साथ मिल बिना खुली बैठक कराये कोटे का फर्जी तरीके से चयन करा दिया| विरोधी के पक्ष में फर्जी मतदान कराया गया | जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये| तकरीबन दो दर्जन ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और एडीएम आरबी सोनकर को ज्ञापन सौपा |