अतिसंवेदनशील प्लस बूथों के लिये पुलिस ने की व्यूह रचना

CRIME FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV POLICE

फर्रुखाबाद :नगर निकाय चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिये पुलिस ने अपना व्यूह रचना कर ली है| अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर कैमरे लगाने के साथ ही साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है| मतदान के दौरान उपद्रव करने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 558 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मतदान के दौरान रहेगी|

पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह के अनुसार शहर में भी 10 बैरियर लगाए जाएंगे। जनपद की सीमा को सील करने के लिए 13 बैरियर लगाए गए हैं। बैरियर पर 24 घंटे तलाशी की जा रही है। इसके अलावा 28 सेक्टर मोबाइल व 10 जोनल मोबाइल टीमें भी गठित की गई हैं। पांच बूथ वाले मतदान केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर, हेडकांस्टेबिल, छह सिपाही व आधा सेक्शन पीएसी तैनात की जाएगी। दो-दो पुलिस कर्मी सशस्त्र होंगे। शहर में 15 क्रिटिकल(अतिसंवेदनशील प्लस) मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर बूथों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। दो या तीन बूथ वाले मतदान केंद्रों पर एक हेड कांस्टेबिल, तीन कांस्टेबिल व छह होमगार्ड लगाए जाएंगे। एक बूथ है, वहां दो सिपाही व दो होमगार्ड तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में 558 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है। कुछ फोर्स बाहर से मांगा गया है, जिसमें 134 सब इंस्पेक्टर, 349 सिपाही, 564 होमगार्ड व 44 सेक्शन पीएसी शामिल है।16 टीमें क्यूआरटी की बनायी गई हैं। 28 सेक्टर मोबाइल व 10 जोनल मोबाइल टीमें भी गठित की गई हैं।

चुनाव डियूटी का नोडल अधिकारी एएसपी त्रिभुवन सिंह को बनाया गया है।