कंपिल में एक वार्ड सदस्य का पर्चा ख़ारिज

FARRUKHABAD NEWS PALIKA CHUNAV Politics

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) : निकाय चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच में कायमगंज, शमसाबाद व् कम्पिल से अध्यक्ष पद के सभी नामांकन पत्र बैध पाये गये| जबकि कंपिल में वार्ड सदस्य पद का एक पर्चा खारिज हो गया|

कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के सभी 18 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों पर न तो कोई आपत्ति दर्ज हुई, न ही जांच के दौरान किसी भी नामांकन पत्र में कोई त्रुटि या कमी पाई गई। जिससे सभी बैध रहे| वही शमसाबाद के सभी 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों पर न तो कोई आपत्ति दर्ज कराई गई और न ही नामांकन पत्र में कोई कमी मिली। वही कंपिल के अध्यक्ष पद के लिये किये गये सभी नामांकन बैध रहे|

वही कंपिल के वार्ड सदस्य पद हेतु वार्ड 4 इंद्रानगर की प्रत्याशी खुशनुमा बेगम का पर्चा ख़ारिज कर दिया गया| कंपिल के वार्ड सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या चार में सदस्य पद पर आपत्ति थी की वह आशा के रूप के कार्यरत है| जांच ने शी पाये जाने पर उनका पर्चा ख़ारिज कर दिया गया| कंपिल के 10 वार्ड सदस्य पदों के लिये कुल 86 नामांकन वैध पाए गए। कायमगंज नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों के सभी 135 व शमसाबाद नगर पंचायत के 19 वार्डों में सभी 135 नामांकन पत्र वैध रहे।

उप जिलाधिकारी बीके दुबे व सभी निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि आयोग के स्पष्ट निर्देश थे कि मामूली त्रुटि पर नामांकन पत्र खारिज नहीं किया जायेगा, बल्कि प्रस्तावक/प्रत्याशी को बुलाकर मामूली त्रुटि का निराकरण करा दिया जाये।