स्ट्रेचर से गिरा गंभीर घायल युवक तड़पता रहा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवक प्रताप लोधी स्ट्रेचर से गिर जाने के कारण बुरी तरह तड़पता रहा|

थाना राजेपुर के ग्राम गुड्डन की मडैया चाचूपुर निवासी आजाद के गंभीर रूप से घायल पुत्र प्रताप को रात 8 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| प्राथमिक उपचार के बाद जब उसे स्ट्रेचर पर रखकर इमरजेंसी कक्ष से बार्ड ले जाया जा रहा था|

अचानक वह स्ट्रेचर के नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह काफी देर तक तड़पता रहा| बाद में एक अन्य कर्मचारी के सहयोग से उसे स्ट्रेचर से बार्ड में ले जाया गया| प्रताप ग्रामीणों को रिक्से पर बिठाकर पड़ोसी गाँव गढ़िया छोड़ने जा रहा था| रिक्से पर उसके गाँव के राम शंकर जाटव का 15 वर्षीय पुत्र नन्हें तथा राधेश्याम की 30 वर्षीय पत्नी प्रेमादेवी सवार थीं| प्रेमा की गोद में उनकी पुत्री शीला की 5 वर्षीय बच्ची खुशबू थी|

सायं करीब 6 बजे जब रिक्सा जमापुर मोड़ मंदिर के निकट से गुजर रहा था उसी समय रोडवेज बस का चालक टक्कर मारता हुआ हरदोई की ओर चला गया| प्रेमादेवी व नन्हें को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया| सौभाग्य से खुशबू के नाक पर मामूली चोट लगी|