फर्रुखाबाद: नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख करीब आती जा रही है लेकिन, भाजपा अभी तक नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पा रही है। निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारों की संख्या अधिक होने से अब भाजपा में गुटबाजी का खतरा बढ़ गया|
भाजपा नेताओ के आवास के बाहर दावेदार और उनके समर्थकों की भीड़ जमी देखी जा सकती है। भाजपा के कुछ पदाधिकारी इस बात का संकेत दे रहे थे कि नगर पालिका व नगर पंचायत के उम्मीदवारों की सूची देर रात तक जारी कर दी जाएगी भाजपा की सर्वाधिक मुश्किल यह है कि एक-एक पद के लिए औसत एक दर्जन तक दावेदार हैं। उनमें 4 से 6 मजबूत और प्रभावी हैं। जाहिर है कि एक को मिलने के बाद बाकी की नाराजगी बढऩी तय है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है कि ‘उम्मीदवार तो कोई एक ही बनेगा और देरी इसलिए हो रही है कि सभी बिन्दुओं की पड़ताल की जा रही है। भाजपा अनुशासित पार्टी है और जो पार्टी का उम्मीदवार बनेगा उसके साथ सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े होंगे।