फर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद)निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आचार संहिता का पालन शुरू कर दिया गया है। इसके तहत नगर पंचायत क्षेत्र में नेताओं के होर्डिंग उखाड़ दिए गए। शनिवार को कई स्थानों पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पूर्व चेयरमैंन की गाड़ी पर लगी काली फिल्म भी पुलिस ने उतार दी|
शनिवार को कोतवाल राजेश पाठक ने कस्बे में राजनीतिक होर्डिंग-पोस्टर उखाड़ने का अभियान चलाया। नगर पंचायत की टीम ने छोटे-बड़े होर्डिंग औरबैनर उखाड़े। टीम ने नगर पंचायत में मुख्य बाजार से नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बैनर पोस्टर हटाए। जब पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में नगर पंचायत के कार्यालय के निकट होर्डिंग उतार रही थी| तभी पूर्व चेयरमैंन ललुआ यादव का पुत्र मोहित यादव सफारी गाडी से नगर पंचायत कार्यालय आ गया|
जिस पर पुलिस की नजर उसकी गाड़ी में चढ़ी काली फिल्म और उसके पीछे लगे होर्डिंग पर लगी| जिसे पुलिस ने हटवा दिया| काली फिल्म भी उतार दी| प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया की आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन कराया जायेगा| दो कानून तोड़ेंगे उस पर कार्यवाही होगी|