आचार संहिता लागू होते ही होर्डिंग-बैनर जब्त

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA

फर्रुखाबाद : नगर निकाय चुआव के लिए आचार संहिता लागू होते ही डीएम के निर्देश पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग और बैनरों को जब्त करने का काम तेज हो गया| प्रशासन के एक्शन के बाद शहर में ही कई रास्ते खुला-खुला दिखाई देने लगे हैं।

शुक्रवार को दोपहर बाद चुनाव आयोग ने आचार संहित लागू कर दी। जिसके बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पूरे जनपद से होर्डिंग और बैनर हटवाने के निर्देश जारी किये| जिसके बाद नगर पालिका एक्शन में आ गयी| शनिवार को फतेहगढ़ क्षेत्र में होर्डिंग हटाने का काम तेज रहा| जगह-जगह लगे होर्डिंग पोस्टर हटाये गये| डीएम के अभियान चलाकर जल्द से जल्द होर्डिंग बैनर हटाने के निर्देश दिये।

कई जगह पर लगे होर्डिंग पोस्टर हटाये जाने से खुला सा वातवरण नजर आया| आचार संहिता से पूर्व गली-मोहल्ला,चौक-चौराहा आदि सभी शुभकामनाओं से पटा था|