फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बंधुओ की बैठक में व्यापरियों ने कहा की जनपद के बैंकर्स सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे है| वह मंशा के अनुरूप कार्य नही कर रहे|
जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों पर चर्चा हुई| व्यापारी नेता अरुण प्रकाशतिवारी ददुआ ने कहा कि बैंकर्स सरकार की मंशा के अनिरूप कर नही कर रहे| इसलिए काम लंबित पड़ा है| जिलाधिकारी यह सुनकर खफा हो गयी| उन्होंने एलडीएम को प्रत्येक सप्ताह बैंकबार योजनाओ के अंतर्गत चल रहे कार्यो का रिव्यू कर शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति कराने के निर्देश दिये|
अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि ट्रांसपोर्ट होने के कारण कादरी गेट से नाला मछरट्टा तक अधिकतर जाम के हालात रहते है| इसके साथ ही लोहाई रोड पर भी जाम लगा रहता है| जिससे वहां भारी वाहन पर रोंक लगा दी जाये| जिस पर डीएम ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये| इस दौरान सीडीओ अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे|