तीसरे दिन भी सहकारी समिति के कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: अपनी विभिन्य मांगो को लेकर धरना दे रहे यूपी सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का का अनिश्चित कालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा| लेकिन उन्होंने सड़क किनारे धरना प्रदर्शन किया|

बीते दो दिन से विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे संगठन के पदाधिकारी बुधवार को विकास भवन के बाहर सड़क पर बैठे| बीते दिन उनके विकास भवन परिसर में धरने पर बैठने को लेकर सीडीओ अविनाश कुमार ने आपत्ति कर दी थी| जिसके बाद सभी सचिव उसके मुख्य गेट के बाहर सड़क किनारे धरने पर बैठे|

सड़क किनारे बैठे सचिवों ने कहा की वह बीते 23 सितम्बर से लगातार तालाबंदी व हड़ताल कर रहे है| पूरे प्रदेश में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन चल रहा है| लेकिन अभी तक सरकार ने इस तरफ कोई ठोस कदम नही उठाया| जिससे सभी में आक्रोश है| उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में काम करने वाले सचिव, आंकिक, सहयोगी, चौकीदार आदि किसानो की तीन चौथाई कृषि सम्बन्धी जरुरतो को पूरा कर रहे है| लेकिन बदले में सरकार उन्हें क्या दे रही है| यदि संगठन की जायज मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो हरित क्रांति का सपना पूरा नही हो पायेगा| इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश चन्द्र यादव, दीपू, जिला महामंत्री सतेन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह, संदीप यादव, राजीव दुबे, रवि दत्त दीक्षित, विजेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह,सुरेश सिंह, हेमराज सिंह, रामपाल सिंह,ब्रजेश पाल, महेन्द्र सिंह व दया शंकर, आदि रहे|