प्रिया को भागने में मदद करने वाला वाहन मालिक गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: छात्रा प्रिया हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी उस सूमो मालिक की गई है जिसने प्रिया व उसके प्रेमी गुड्डा को घर से भगाने में मदद की थी|

कोतवाली पुलिस ने कायमगंज के मोहल्ला काजम खां निवासी दिलशाद के पुत्र शमसाद की गिरफ्तारी कर ली है| पुलिस ने प्रिया क गायब होने पर दिलशाद को पकड़कर उससे कई दिन तक पूंछ-तांछ की थी| मोटी रकम मिल जाने पर पुलिस ने दिलशाद को छोंड दिया| दिलशाद गुड्डा का दोस्त है उसने ही अपनी टाटा सूमो से १८ जनवरी की रात ३ बजे प्रिया व गुड्डा को काशीराम नगर पहुंचाया था|

जब २७ जनवरी को पड़ोसी जिला कन्नौज में प्रिया की ह्त्या किया गया शव मिल गया तो नगर वासियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त हो गया| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र काफी संख्या में फ़ोर्स लेकर कायमगंज गए थे| पुलिस ने व्याप्त रोष को शांत करने के लिए सबसे पहले शमसाद को ही पकड़ा|

शमसाद की गिरफ्तारी से कोतवाली से हटाये गए इंस्पेक्टर भगवान् सिंह की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है| अधिकारियों ने कोतवाल के हमराह सिपाही बदरूल हसन का थाना शमसाबाद में तवादला कर दिया है| जिसको भी इस मामले में संदेह की द्रष्टि से देखा जा रहा था|

पुलिस ने अपहरण के मुकद्दमे को ह्त्या के मामले में तरमीम करने के साथ ही मोहल्ला जट्वारा निवासी बदरूल जमा उर्फ़ गुड्डू चश्मे वाले को भी अभियुक्त बना लिया है| गुड्डा व गुड्डू का कोई सुराग न मिलने से पुलिस के आला अधिकारी बेहद चिंतित हो गए हैं|

पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए बृहद स्तर का जाल बिछाया है| पुलिस ने गुड्डा को पकड़ने के लिए व्यापारियों से एक सप्ताह का समय माँगा था| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने वाहन मालिक शमसाद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है|