कोटेदार के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्बे के कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी की संस्तुति पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है| पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी आकर रही है|

जिला पूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक ने बीते 15 सितम्बर को राजेपुर राठौरी के कोटे पर छापेमारी की थी| जंहा उन्हें भारी घपलेबाजी नजर आयी| जाँच के दौरान कार्ड धारको ने भी कोटेदार के खिलाफ ही वयान जारी किये थे| जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने कोटेपर मिली घपले बाजी की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को दी| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तत्काल कार्यवाही की संस्तुति कर दी| अकुर कोटा भी निरस्त कर दिया| पुलिस निरीक्षक ने बुधवार को थाने में कोटेदार मेवाराम व उसके सहयोगी कल्लू व कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने ले लिये तहरीर दी| पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी आकर रही है|