फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस व ट्रक की जबर्दस्त भिडंत में एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये| ट्रक चालक एक घंटे तक फंसा रह| उसके बाद उसे निकाल कर लोहिया अस्पताल भेजा गया|
फर्रुखाबाद से सवारियां भरकर मैनपुरी डिपो की बस मंगलवार सुबह मैनपुरी के लिए जा रही थी। इटावा बरेली हाईवे पर बस जब सकवाई मोड़ के निकट सामने से आ रहे गिट्टी भरे ट्रक से बस की आमने सामने जोरदार भिड़ंत से दोनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये| घटना होते की जानकारी होने पर खेतो में काम कर रहे ग्रामीण व रहागीर मौके पर आ गये| बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया| लेकिन ट्रक चालक की हालत गम्भीर थी| वह ट्रक में ही फंस गया |
सूचना मिलने पर मोहम्मदाबाद कोतवाल राजेश पाठक भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| फ़ोर्स के साथ लगभग एक घंटे के बाद ग्रामीणों ने मिलाकर ट्रक चालक बबलू निवासी गोमती नगर लखनऊ को बाहर निकाल कर लोहिया अपस्ताल भेजा| घायल यात्रियों में चिलसरा निवासी राजाराम, जैतपुर निवासी धीरेंद्र, नीबकरोरी निवासी राजेंद्र, आजाद नगर निवासी महबूब, रैसेपुर निवासी राजबहादुर की बहू प्रीती, नाती आयुष, अनुष्का के अलावा प्रीती की जेठानी पूनम राठौर, उसका पुत्र आदित्य, बुधपाल व उनकी पत्नी नेमा निवासी लोनार, सुशीला पत्नी ज्योराखन नकटौरा हरदोई, टीटू निवासी कटौरा को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया|