फर्रुखाबाद : बीते 11 सितम्बर को सामूहिक दुष्कर्म ने मामले मेंअपनी पैरवी कर रही पीड़िता पर एसिड अटैक किया गया था| पीडिता ने बीएसएनएल के तीन कर्मियों पर एसिड अटैक का आरोप लगाया था। लेकिन विवेचक के सामने पीड़िता ने सभी आरोपियों को एसिड अटैक के मामले में क्लीन चिट दे दी|
सोमवार को पीड़िता एंबुलेंस से के परिजन के साथ फतेहगढ़ कोतवाली पंहुची| फतेहगढ़ के बेवर रोड भोलेपुर गैरेज गली निवासी पीडिता महिला ने 18 मई 2017 को बीएसएनएल कार्यालय में तैनात अभियंता, एसडीओ, एक कर्मचारी व एक सैनिक के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे आरोपी न्यायालय के आदेश पर जमानत पर चल रहे है |
बीते 11 सितंबर को रखा रोड स्थित एमआर कोल्ड के निकट सड़क किनारे पीड़िता गम्भीर हालत में मिली थी| पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था| पीडिता ने उन्ही सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर ही एसिड अटैक आरोप जड़ा था| महिला ने अपने वकील व परिजनों के साथ कोतवाली में पंहुच विवेचक देवेंद्र कुमार की देखरेख में महिला सिपाही साधना को वयान दिये| जिसमे उसने पहले दिये हुए वयान से किनारा कर लिया |