फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लोहे का गोला उठाने के दौरान छात्रा का सिर फट गया| छात्रा के पिता ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| वही छात्रा का वार्डन ने सीएचसी पर उपचार कराया| पीटीआई पर आरोप लगाया गया है|
सोमवार को सुंदरपुर गांव निवासी कक्षा 6 की छात्रा सीता पुत्री हरीशचन्द्र विधालय के मैदान में स्कूल में खेल रही थी| तभी उसके सिर में लोहे का गोला लग गया| जिससे छात्रा का सिर फट गया| वार्डन संतोष पाठक ने फोन से छात्रा के पिता हरीशचन्द्र को सूचना दी| वार्डन छात्रा को 108 एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी पंहुची|जंहा उसका उपचार किया गया| जानकारी पाकर खंड शिक्षाधिकारी एसएस मौर्या अस्पताल पहुंचे और छात्रा से जानकारी की।
उपचार के बाद हरीशचन्द्र पुत्री को लेकर एसडीएम अमृतपुर के पास गये| एसडीएम ने थाना पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया| जानकारी पाकर खंड शिक्षाधिकारी एसएस मौर्या अस्पताल पहुंचे और छात्रा से जानकारी की। छात्रा के पिता हरीशचन्द्र ने दी गयी तहरीर में पीटीआई अरुणा राठौर पर लापरवाही का आरोप लगाया|
एसडीएम के आदेशा पर दरोगा राशिद अख्तर ने कस्तूरबा गाँधी विधालय जाकर जाँच पड़ताल की|