फर्रुखाबाद : नगर पालिका परिषद चुनाव के दस्तक देने के साथ ही कई लोगों ने चेयरमैन बनने का ख्वाब देखना शुरू कर दिया है। नगर के मतदाताओं को लुभाने के लिए मनाने, दावतों का दौर शुरू हो गया।
स्थानीय निकाय में कुछ समय ही शेष रह गया है वहीं राजनैतिक पार्टियों ने भी अपने जिला स्तरीय अधिकारियों से जनाधार रखने वाले दावेदारों की सूची मांगनी शुरू कर दी है। हालांकि चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। इसके बावजूद प्रशासन तैयारियों में कोई खामियां भी नहीं रहने देना चाह रहा है।
भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा आदि प्रमुख दलों से टिकट हासिल करने के लिए दावेदारों ने जोड़तोड़ शुरू कर दी है। जनसमस्याओं का निस्तारण कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने शुरू कर दिये है। बताया जाता है| इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बने हैं। कुल मिलाकर अभी सही आंकलन तो नहीं हो पा रहा है। नगर के मतदाता किसका पलड़ा भारी करेंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेंकिन इस बार बीजेपी की साख के लिये यह चुनाव होगा|
अलबत्ता चुनावी संग्राम में कूदने वालों ने दलीय टिकट की चाहत में भागदौड़ के साथ ही मतदाताओं से मधुर बातचीत शुरू कर दी है। नगर पालिका में वैश्य, मुस्लिम, दलित, सिक्ख,पाल, बढ़ई, सैनी, वाल्मीकि, धोबी आदि समाज के लोग निवास करते है। नगर के प्रमुख मतदाता इस बार अच्छाई व बुराई के आधार पर मत का प्रयास करने की बात कह रहे है। विजयश्री किसका वरण करती है, यह आने वाला समय ही बतायेगा। फिलहाल चुनावी अखाड़े में कूदने वाले धुरंधरों ने मतदाताओं की आवभगत एवं जी हजूरी आरंभ कर दी है।