फर्रुखाबाद: नगर पालिका द्वारा शौचालयों का सर्वो कराने के बाद भी अभी तक शौचालयों का पैसा खातो में ना आने से ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिये मजबूर है | जिसके चलते सभी ने अपर जिलाधिकारी से भेट कर जल्द कार्यवाही की मांग की है|
अपना दल एस के युवा जिलाध्यक्ष व सभासद सुरजीत कटियार के नेतृत्व में ग्राम नरायनपुर हसनबाग की महिलायें जिलाधिकारी कार्यालय पंहुची| सभासद सुरजीत वर्मा ने अपर जिलाधिकारी से की गयी शिकायत में कहा है कि बीते दिनों स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के फार्म भराये गये| जिसमे लगभग 600 फार्म भरे गये सफाई नायक ने सर्वे भी किया| लेकिन आज तक किसी भी व्यक्ति के खाते में रूपया नही आया जिससे शौचालय बन सके|
जिससे ग्रामीण शौच खेतो में जाने को मजबूर है| वही महिलाओ बे उज्ज्वला योजना के तहत अबैध बसूली किये जाने की शिकायत भी है