फर्रुखाबाद: आईसेक्ट का छात्रों के लिए काउंसलिंग अभियान कौशल विकास के महत्व को युवाओं से साझा करने का अनूठा प्रयोग अग्रणी तकनीकी शिक्षण कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्थान आईसेक्ट की देष व्यापी कौशल विकास यात्रा कल 8 अक्टूबर को राजेपुर में आयेगी| जिसकी जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है|
एशियन कम्प्यूटर सेंटर के निर्देशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यात्रा में साथ चल रहें आईसेक्ट के विषेषज्ञ विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताएंगे। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। इस दौरान राजेपुर केंद्र पर विद्यार्थयों को कौशल विकास का महत्व,डिजिटल साक्षरता एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं के बीच कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास रहा है|, जिसे विभिन्न एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है।
इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, स्कूल कंटेट , आईसेक्ट नोलेज आॅलिम्पियाड का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।