फर्रुखाबाद:(कमालगंज) कमालगंज में मनाया जाने वाला उर्स व भरत मिलाप का आयोजन कौमी एकता की सबसे बड़ी मिशाल है| दोनों आयोजन एक साथ होने से लोगो के अन्दर मिलकर रहने की भावना बढती है| जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दोनों आयोजनों में शिरकत की| एकता की इस मिशाल से साम्प्रदायिकता फ़ैलाने वाले चंद लोगो के मुंह पर कालिख पोत दी|
मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने थाने में पीपल पर पूजा अर्चना की तथा थाने के पास कमाल खां बाबा की मजार पर चादर चढाई| जिलाधिकारी ने कहा की इस तरह की कौमी एकता की मिशाल कही भी देखने को नही मिली| इसे दुनिया के सामने आना चाहिए|
भरत मिलाप के कार्यक्रम को देख श्रद्धालु भावविभोर दिखाई दी| राम- भरत के मिलाप के मंचन को देखने के लिए हजारो की संख्या में लोग उमड़े| वही उर्स पर भी बाबा की मजार पर हजारो की संख्या में आये लोगो ने मत्था टेका| कब्बालों ने कलाम पेश किये|