फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिसम्बर तक जिले को हर हाल में ओडीएफ करना है| इसके लिये सभी प्रयास करे|
कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया| सभागार में ही जीजीआईसी की अध्यापिका ने रामधुनि बजाते हुये रघुपति राघव राजा राम गीत गाया| जिलाधिकारी ने कहा की जनपद का एक अलग ही इतिहास रहा है| उन्होंने कहा कि जनपद को दिसम्बर तक ओडीएफ होना है| इसमे सभी मदद करे| उन्होंने अपने कर्मियों को सलाह दी की कार्यालय को अपने घर की तरह साफ़-सुधरा रखे| अपने पटल के कार्य को ससमय व गुणवत्ता के आधार पर करे| यदि महात्मा गाँधी को सच्ची भेट होगी| डीएम सेंट्रल जेल भी गयी| एडीएम आरबी सोनकर,नगर मजिस्ट्रेट जेके जैन आदि रहे|
दो अक्टूवर को बच्चो ने सीखी हाथो की सफाई
कमालगंज बीआरसी पर एबीएसए सुमित वर्मा ने अपनी टीम के साथ सफाई अभियान चलाया| जिसमें सभी एबीआरसी और परिसर में स्थित तीनो विद्यालयो के बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकायें शामिल हुये। उसके बाद स्वच्छता की रैली निकाली गई। रैली के बाद बच्चों एवं सभी शिक्षकों को डेटॉल से हैंडवाश कराया गया| साथ ही स्वच्छता के बारे में जानकारी भी दी गयी|