विधायक की गाड़ी रोक टूटी सड़क का कराया दीदार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद :(जहानगंज) भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर को ग्रामीणों ने कार से जाता देख रोंक लिया| जब ग्रामीणों ने उन्हें गाँव की टूटी खस्ता हाल सड़क दिखाई तो विधायक का पारा चढ़ गया| उन्होंने तत्काल प्रधान को बुलाकर क्लास लगा दी| साथ ही साथ ग्रामीणों को जल्द सड़क दुरुस्त कराने का भरोसा दिया|

विधायक अपनी गाड़ी से जहानगंज से झंसी होते हुए मोहम्मदाबाद की तरफ जा रहे थे| तभी ग्राम नगला हरिदास के किनारे खड़े ग्रामीणों ने विधायक को उधर से गुजरते हुये देखा तो उन्हें रोंक लिया| ग्रामीण महेश चंद्र,उमेश चंद्र, मुन्नू तिवारी आदि ने विधायक से शिकायत की| ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के मुख्य मार्ग पर दलदल है| गलियां कूड़े से पटी पड़ी हैं। यह देख विधायक खफा हो गये |

उन्होंने से प्रधान संजीव तिवारी को मौके पर तलब कर लिया| प्रधान को जमकर लताड़ लगायी| प्रधान ने कहा की उसके पास वजट नही है| विधायक ने प्रधान से कहा कि झंसी से नगला हरिदास जाने वाले मार्ग पर मनरेगा से मिट्टी का कार्य कराये और सफाई पर भी विशेष ध्यान दे| विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि 500 मीटर पक्के मार्ग का कार्य एक सप्ताह में शुरू करा दिया जायेगा|