फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्का पुल पर स्थित गौरी-गणेश मंदिर की मूर्तियाँ तोड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार का लिया| पुलिस उससे पूंछतांछ कर रही है |
शुक्रवार को सुबह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खडियाई निवासी धीरू उर्फ़ जितेन्द्र पुत्र पप्पू कठेरिया ने गौरी-शंकर मंदिर में पंहुचकर शंकर, हनुमान, शिवलिंग आदि मूर्तियों की ईंट मार-मार कर तोड़ दी| वही गौरी- गणेश मंदिर से चंद कदम दूर गणेश मंदिर की प्रतिमा भी खंडित की गयी| घटना की जानकारी होने पर श्रद्धालु एकत्रित हो गये| उन्होंने मौके से आरोपी जितेन्द्र को पकड लिया| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल अनूप निगम फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| आरोपी के परिजनों ने उसे दिमागी रूप से दिव्यांग है| यह सुनकर भीड़ आक्रोशित हो गयी|
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा व हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा मौके पर अपने समर्थको के साथ आ गये| उनकी पुलिस ने नोकझोंक भी हुई| हिन्दू नेताओ का दबाब बढ़ता देख पुलिस आरोपी को कोतवाली ले गयी| पक्का पुल निवासी गौरव, आशीष व बंटी के साथ कृष्ण मुरारी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी| प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा है|