वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारों ओर जनसैलाब नजर आ रहा है. मैं धूप में खड़े लोगों से क्षमा चाहता हूं. पीएम ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं कि जो उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की. यहां 1700 पशु अलग-अलग जगह से आए हैं.इस मेले से हमारे किसान को फायदा होगा
पीएम मोदी ने पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया
पीएम ने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने यूपी के शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पीएम मोदी ने यहां पशु अरोग्य मेले का उद्घाटन किया. पीएम ने यहां पशु अरोग्य मेले का जायदा भी लिया. पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे|
पीएम ने भारत का सम्मान बढ़ाया : सीएम योगी
योगी ने कहा कि पीएम मोदी वैश्विक नेता हैं. उन्होंने दुनियाभर में देश का सम्मान बढ़ाया. पीएम के मार्ग दर्शन में आवास योजना पर काम चल रहा है. 6 महीने में हमने 8 लाख लोगों को घर दिया| आज 15 हजार लोगों को घर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. गांवों में शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को जुलाहों और हथकरघा उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर के दूसरे चरण की शुरुआत करने के साथ ही एक सभा को भी संबोधित किया. पीएम ने कहा कि दुनिया भारत की विशेषताओं के प्रति आकर्षित हो रही है. 300 करोड़ रुपये की बनी यह इमारत भारत के समार्थ्य का परिचय कराने वाली इमारत है. यहां के शिल्पकारों के सामर्थ्य का परिचय कराती है. जो यहां आएंगे वहा काशी के सामर्थ्य को जानेंगे. काशी के कला कौशल को बल मिलेगा. आर्थिक गतिविधि का यह केंद्र बनेगा| पीएम ने कहा कि हर समस्या का समाधान विकास में है. पहले ऐसी सरकारें आ कर गईं जिन्हें विकास से नफरत थी. उनके लिए सरकारी तिजोरी चुनाव जीतने के कार्यक्रम में तबाह हो जाती थी. हमारी कोशिश है कि विकास की वो बातें साकार हो ताकि जिनकी बातें हुई हैं. गरीबों की जिंदगी बदले, उन्हें रोजगार मिले|
उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब अपने बच्चे को गरीबी की जिंदगी नहीं देना चाहता. पीएम ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है, मैं नहीं चाहता देश की आने वाली पीढ़ी गरीबी देखे. कोई गरीब अपनी संतानों को विरासत में गरीबी नहीं देना चाहता है. वह सम्मान के साथ जिंदगी देना चाहते है. हर गरीब का सपना है. भारत सरकार का भी देश की भावी पीढ़ी के लिए ऐसा ही सोचती है. पीएम मोदी ने कहा कि काशी में जलतप वाहिनी का भी उद्घाटन हुआ है. इससे लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि काशी की ट्रैफिक की समस्या दूर करने के लिए जलमार्ग का उपयोग करना चाहिए. इसे आर्थिक विकास से जोड़ा जा सकता है|
2022 तक सबको घर देने का लिया संकल्प।
स्वच्छता मेरे लिए पूजा है, हमारे देश में गरीबों की सेवा करने के लिए स्वच्छता सबसे अच्छा रास्ता है। शहंशाहपुर गांव के लोगों ने संकल्प लिया है कि 2 अक्टूबर तक पूरा गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएगापशुधन आरोग्य धन मेले में लगभग 1700 पशु अलग-अलग जगहों से आए हैंशिक्षा मित्रों ने पीएम की जनसभा में किया हंगामा।आज हमारा देश दुग्ध उत्पादन में सबसे आगे है, मैं दूध उत्पादक राज्य गुजरात से हूं।हमारी प्राथमिकताएं वोट के हिसाब से नहीं होती है। आज जिस गांव में मैंने शौचालय की नींव रखी वहां हर शौचालय पर लिखा है ‘इज्जत घर’ |यूपी सरकार को स्वच्छता अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा,वास्तव में शौचालय एक तरह का स्वभाव है। स्वच्छता हर नागरिक का अधिकार है और हर घर स्वच्छ होना चाहिए। अगर हम स्वच्छ होंगे तो बीमारियां नहीं होंगी, वरना 50 हजार रुपए सिर्फ बीमारी में खर्च होंगे।कल उन्होंने काशी के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। आज वे जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे।