आधार फीडिंग का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मोनिका रानी ने फसली ऋण मोचन व बैंकों द्वारा आधार फीडिंग के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बैंको के शाखा प्रबंधकों को आधार कार्ड फीडिंग जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए|
डीएम शासन की योजनाओ को गति देने का पूरा प्रयास कर रही है | इसके चलते उन्होंने बैंक प्रबंधको की बैठक ली| उन्होंने कहा कि जिस बैंक में आधार कार्ड फीडिंग का कार्य लंबित है, वह सभी किसानों से संपर्क कर फीडिंग कार्य शुक्रवार शाम तक पूर्ण करालें| कई बैंक प्रबंधकों ने बताया कि कुछ किसान जनपद से बाहर चले गये हैं व कुछ के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं हैं। इस पर डीएम ने निर्देश दिये कि जो कृषक जिले से बाहर गये हैं, उन कृषकों का आधार उनके परिवार द्वारा प्राप्त कर फीडिंग पूर्ण करे। मृत कृषकों के वारिसान की औपचारिकताएं भी शाखा प्रबंधक स्वयं पूरी कराएं। किसी भी तरह की लापरवाही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
सीडीओ अविनाश कुमार ने कहा कि अगर एक आधार का दो अलग-अलग व्यक्तियों ने प्रयोग किया है,और उसकी बैंक में फीडिंग हो चुकी है तो उसे तत्काल निरस्त किया जाये। बैठक में जिला कृषि अधिकारी डा.आरके सिंह व अग्रणी जिला प्रबंधक एनआर चौधरी भी उपस्थित रहे।