गुस्से से निजात दिलायेगी वेंडिंग मशीन

Uncategorized

बीजिंग। आज के जमाने में लोग गुस्सा आने पर मोबाइल कभी जमीन पर पटक कर, तो कभी दीवार पर मार कर तोड़ देते हैं। सड़क पर एक-दूसरे की गाडि़यां पिचका देते हैं या फिर किसी की नाक। चीन के दो युवकों ने ऐसे गुस्सैल लोगों के लिए एक वेंडिंग मशीन बनाई है, जो उन्हें गुस्से से सस्ते में निजात दिला देगी।

चीन के रॉनी यारीसल और कत्जा कुबलित्ज ने इस वेंडिंग मशीन में प्लेट और क्रिस्टल ग्लास जैसी क्रॉकरी सजा रखी है। यदि किसी को गुस्सा आए, तो वह इस मशीन में तय कीमत के सिक्के डाल कर क्रॉकरी निकाल सकता है और उन्हें वहीं पर तोड़ कर पास रखे कूड़ेदान में डाल सकता है। यारीसल और कुबलित्ज ने पिछले दिनों एक कला प्रदर्शनी में अपनी इस वेंडिंग मशीन को प्रदर्शन के लिए रखा, जिसे लोगों ने काफी सराहा। यद्यपि विज्ञान इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहता, परंतु डिस्ट्रक्शन थैरेपी यानी तोड़-फोड़ से इलाज कई बार कारगर साबित होता है, जिसमें व्यक्ति को चीजें नष्ट करके आत्मिक संतोष प्राप्त होता है।

बीजिंग के सिटी साइकोलॉजी ग्रपु के डायरेक्टर डॉ. मिलेश सिंक्लेयर कहते हैं, जब आप किसी चीज को कहीं पटक कर दे मारते हैं, तो इस तरह से एक तरह से अपनी मानसिक अवस्था में बदलाव करते हैं। हालांकि चिकित्सक डिस्ट्रक्शन थैरेपी से किसी के इलाज की वकालत नहीं करते।

वेंडिंग मशीन को बनाने वाले यारीसल और कुबलित्ज की इच्छा है कि उनकी सरकार इसे मान्यता प्राप्त करे और इसे शहर में विभिन्न जगहों पर लगाया जाए, जिससे लोगों को अपना गुस्सा निकालने का आसान तरीका मिल जाए।