साधुओं की धमकी से गंगा मैया को राहत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घटियाघाट स्थित गंगा मैया का जल अशुद्ध होने के कारण लोक सेवन कर से बचते हैं| श्रद्धालुओं के अलावा साधू संत सदैव गंगा में गन्दगी को लेकर चिंतित रहते हैं और जैसे ही मेला राम नगरिया लगती हैं काफी जमाव बाड़ा होने के कारण साधू संत गंगा में गन्दगी को लेकर आन्दोलन करने लगते हैं|

सर्वोदय मंडल के सचिव लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कई साथियों के साथ गंगा नदी में गंदगी की सफाई को लेकर अनशन किया था| मेला सचिव एवं उपजिलाधिकारी अनिल धींगरा ने अनशन तुड़वाकर कार्रवाई करने का वायदा किया था|

नगर पालिका की रोड गैंग ने आज विस्रातों के निकट गंदे नाले के पानी को रोकने के लिए वहां काफी बड़ा बाँध लगा दिया| इससे पहले भी गंदा पानी रोकने के लिए मिट्टी की बोरियां लगाई गई थी लेकिन पानी रिसता रहा|

नगर पालिका के अवर अभियंता राम सक्सेना ने बताया कि आज जबर्दस्त बांध लगवाया गया है अब गंदा पानी गंगा नदी में नहीं जा पायेगा|